Tuesday, December 24, 2024

गाजियाबाद में जाट समाज युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 27 जोड़ों का मिलान आन द स्पाट

गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज ने एनआर ग्रांड वेव सिटी में 11 वां जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रीय गान के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम अवतार सिंह पूर्व न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं सुरेंद्र कुमार वर्मा रिटायर्ड कमिश्नर,अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, पूर्व महापौर आशु वर्मा, डॉक्टर सरोज सिरोही ने किया।

 

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जाट समाज के पूर्व अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह रिटायर्ड डीएसपी ने की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों और अतिथियों का शॉल ओढाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जाट समाज के युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 10th क्लास टॉपर कनिष्क पवार, पीसीएस अधिकारी गौरव चौधरी, डीडीए डायरेक्टर अवनीश डागर, दिल्ली की 12th टॉपर सुहानी सिरोही, 10 मीटर एयर पिस्टल की इंटरनेशनल विजेता अंजली चौधरी, जज के रूप में विहार राज्य में तैनात अनामिका डागर, शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांश आदि प्रमुख रहे। डॉक्टर दिव्यांश के पिता दिव्या नर्सिंग होम के डॉयरेक्टर सत्यवीर सिंह को सम्मानित किया गया।

 

सभी अतिथियों ने संरक्षकों एवं प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति के साथ जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन 2024 पुस्तिका का विमोचन कराया गया।

 

जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया कि जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन में आवेदकों की बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराना जाट समाज की जागरूकता और रूढ़िवादिता से ऊपर उठकर काम करने की पहल को दर्शाता है। 27 जोड़ों का मिलान ऑन द स्पॉट हुआ। समिति के लोगों ने जोड़ा बनने पर दोनों परिवार वालो को बधाई दी। जाट समाज परिचय सम्मेलन में समाज में अग्रणी नरेश सिरोही सहित संरक्षक चौधरी लेखराज सिंह, चौधरी तेजपाल सिंह, कविंद्र चौधरी, अजय प्रमुख, चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय