मुजफ्फरनगर। गौ माता के अपमान को लेकर मुजफ्फरनगर के गौ सेवकों में नाराजगी है। गौ सेवक निशु धीमान ने पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधी श्रीवास्तव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने पैर की चप्पलें उतारीं और जब तक कार्रवाई नहीं होती, तब तक चप्पल न पहनने का संकल्प लिया।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
बताया जा रहा है कि बघरा ब्लॉक में तैनात डॉ. सुधी श्रीवास्तव का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से उन्होंने गौ सेवकों और हिंदू संगठनों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। गौ सेवकों का आरोप है कि इस अपमानजनक व्यवहार के बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
निशु धीमान ने मीडिया को बताया कि डॉ. सुधी श्रीवास्तव द्वारा गौ माता, गौ सेवकों और हिंदू संगठनों का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है, जो बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा, “जब तक उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा।”
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों की बात को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।