Saturday, January 18, 2025

U19 एशिया कप का लगातार दूसरा फाइनल हारा भारत

 

 

दुबई। रिजान हसन (47 रन और तीन विकेट) के हरफनमौल प्रदर्शन और अजीजुल हकीम (आठ रन देकर तीन विकेट) की बदौलत बंगलादेश ने रविवार को भारत को फाइनल मुकाबले में 59 रनों से हराकर अंडर-19 एशियाकप का खिताब जीता।

मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल

 

बंगलादेश के 199 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर तक अपने दो विकेट गवां दिये। आयुष म्हात्रे (एक) और वैभव सूर्यवंशी (नौ) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद आंद्रे सिद्धार्थ और केपी कार्तिकेय ने पारी को संभालने का प्रयास किया।

 

मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण

 

12वें ओवर में रिजान हसन ने आंद्रे सिद्धार्थ (20) को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। केपी कार्तिकेय (21) को इकबाल हसन ने अपना शिकार बनाया। निखिल कुमार (शून्य), हरवंश पंगालिया (छह) और किरण चोरमाले (एक) रन बनाकर आउट हुये। जीत की ओर बढ़ रहे भारत को अजीजुल हकीम ने आखिरी तीन विकेटों को जल्द ही समेट दिया। कप्तान मोहम्मद अमान (26) के आउट होने के बाद भातर के खिताब जीतने की उम्मीद टूट गई। हार्दिक राज (24) और चेतन शर्मा (10) रन बनाकर आउट हुये। भारत की पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ढ़ेर हो गई।

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

बंगलादेश की ओर से इकबाल हसन और अजीजुल हकीम ने तीन-तीन विकेट लिये। अल फहद को दो विकेट मिले। मारूफ मृधा और रिजान हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

 

 

इससे पहले आज यहां भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत खराब रही और उसने 66 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। दूसरे ही ओवर में युद्धजीत गुहा ने कलाम सिद्दीकी (एक) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। 11वें ओवर में चेतन शर्मा ने जवाद अबरार (20) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। 19वें ओवर में किरण चोरमाले ने कप्तान अजीज़ुल हकीम (16) को आउट कर भारत काे तीसरी सफलता दिलाई।

 

 

 

इसके बाद मोहम्मद शिहाब जेम्स और रिजान हसन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिये 62 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में आयुष म्हात्र ने मोहम्मद शिहाब जेम्स (40) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद केपी कार्तिकेयन ने देबाशीष देबा (एक) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। हार्दिक राज ने रिजान हसन (47) को आउट कर बंगलादेश को छठा झटका दिया। फ़रीद हसन (39), अल फहद (एक), इक़बाल हसन (एक) और एस बशीर (चार) रन बनाकर आउट हुये। मारूफ मृधा (11) रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश की पूरी टीम 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर सिमट गई।

 

भारत की ओर से युद्धजीत गुहा , चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिये। किरण चोरमाले ,आयुष म्हात्र और केपी कार्तिकेयन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!