Thursday, January 23, 2025

अटल जल शक्ति यात्रा का मेरठ में समापन, पदमश्री उमा शंकर ने दिलाया जल बचाने का संकल्प

मेरठ। भूगर्भ जल विभाग द्वारा आयोजित अटल जल शक्ति यात्रा के दूसरे चरण का जनपद मेरठ में समापन हुआ।ये यात्रा दिनांक 7 जुलाई को जनपद बागपत 8 जुलाई को जनपद शामली और 9 जुलाई को जनपद मुजफ्फर नगर में होते हुए दिनांक 10 जुलाई को शहीद स्मारक  जनपद मेरठ में संकल्प लिया जल बचाने के लिए जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा समुदाय के आधार पर बगैर सरकार की सहायता के पुरखों की विधि द्वारा संपन्न हुई।जनपद मेरठ में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत क्रांति स्थल से हुई जहां पदमश्री उमा शंकर पाण्डेय जी द्वारा जल क्रांति को जन क्रान्ति बनाने का संकल्प लिया और वहां मौजूद सभी लोगो को संकल्पित भी कराया।

इस कार्यक्रम के बाद विकास भवन से प्रभात फेरी भी निकाली गई जो पुलिस लाइन चौराहे पर जा कर संपन्न हुई इस प्रभात फेरी को डी डी ओ  द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जनपद मेरठ में हुए समस्त कार्यक्रमों में मुख्य विकास अधिकारी एवम जिलाधिकारी महोदय का भी मार्गदर्शन रहा। इस मौके पर परियोजना निदेशक के साथ नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।इसके पश्चात रजपुरा ब्लाक में जल पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने जल पर चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए और जल संरक्षण का संकल्प लिया।

इस मौके पर पद्म श्री उमाशंकर पांडेय जी ने लोगों को जल की महत्वता को बताते हुए कहा कि जिस तरह हम अपनी मां का सम्मान करते हैं उसी प्रकार हमें जल का भी सम्मान करना चाहिए क्योंकि जल भी मां की भांति जीवन दायनी है इस कारण इसको संरक्षित करना चाहिए उन्होंने कहा कि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहे हमें ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए वहीं बरसात की गिरती बूंद को भी इकट्ठा करने का प्रयास करना चाहिए मेरठ क्रांति की भूमि है भारत की आजादी में इस पवित्र भूमि का बहुत बड़ा योगदान है अतः में शहीद स्मारक पर अपने साथियों के साथ संकल्प ले रहा हूं कि वर्षा की बूंदों को रोकने के लिए हमारा अभियान समुदाय के साथ चलता रहेगा जनक्रांति जलक्रांति बने जल आंदोलन जन आंदोलन बने समाज की सहभागिता रहे पानी बचाने की बात मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च गिरजाघर से स्कूलों से शुरू हो आमजन की भागीदारी हो पानी सब का है सबको चाहिए कुआ तालाब नदी नालों को साफ रखना होगा पानी बचाना सरकार का नहीं समाज का काम है अपने खेतों की मेड बंदी करें खेत पर मेड मेड पर पेड़ लगाएं वर्षा की बूंदे जहां गिरे वही रोकें खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में घर का पानी घर में दैनिक जीवन में कम से कम पानी का उपयोग करें।

उन्होंने बताया कि मेरठ आगम पर उनकी मुलाकात श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री सुनील भराला जी से भी और उनके द्वारा भी इस पुनीत कार्य के लिए उत्साहवर्धन वा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।इस कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत कमालपुर में अटल भूजल योजना से तैयार किए गए तालाब पर श्रम दान का कार्यक्रम हुआ जिसमे वृक्षा रोपण किया गया और कहा गया कि वृक्ष की सेवा करना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम के बाद कमालपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन हुआ जिसमे कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया वहीं पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए डी आई पी और आर आई आर डी को सम्मानित भी किया गया।समापन के मौके पर आयोजित जनपद मेरठ के इन सभी कार्यों में ग्राम प्रधान, परियोजना निदेशक और अधिशासी अभियंता के साथ जनपद बागपत और मुजफ्फर नगर के आई ई सी एक्सपर्ट भी मौजूद रहे साथ में एस पी एम यू के आई ई सी एक्सपर्ट साकेत श्रीवास्तव की भी मौजूदगी रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!