मेरठ। नेशनल हेराल्ड केस को लेकर सियासी घमासान और तेज़ हो गया है। मेरठ पहुंचीं एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रितु चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग नहीं, बदले की राजनीति का नमूना है। रितु चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ईडी का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने और गांधी परिवार को घेरने के लिए कर रही है। “मोदी-शाह की जोड़ी कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखला गई है,” उन्होंने कहा। ‘जब पैसा ही नहीं, तो लॉन्ड्रिंग कहां से?’ नेशनल हेराल्ड और उससे जुड़ी संस्था यंग इंडियन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया है।
प्रवक्ता ने दावा किया कि 90 करोड़ का कर्ज कांग्रेस ने AJL को बैंक चेक से दिया और कोई भी पैसा नेताओं के पास नहीं गया। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है, जिसके निदेशक कोई वेतन या लाभ नहीं उठा सकते। यह तो AJL को दिवालिया होने से बचाने की ईमानदार कोशिश थी, न कि घोटाला, उन्होंने जोड़ा। ‘ईडी अब भाजपा का चुनावी हथियार बन गई है’ रितु चौधरी ने दावा किया कि ईडी का राजनीतिक इस्तेमाल हो रहा है। “ईडी के केसों में सजा की दर केवल एक प्रतिशत है और 98 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं पर हैं।
इससे साफ है कि ईडी को भाजपा ने ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ में बदल दिया है,” उन्होंने आरोप लगाया। ‘नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम की विरासत’ प्रवक्ता ने बताया कि 1937 में पंडित नेहरू और स्वतंत्रता सेनानियों ने इस अखबार की शुरुआत की थी। अंग्रेजों से लेकर आज तक, इसे दबाने की कोशिशें होती रही हैं। “भाजपा उस विरासत को खत्म करना चाहती है, जिसे देश आज भी सम्मान से देखता है,”
उन्होंने कहा,’हम डरने वाले नहीं, साजिश का डटकर सामना करेंगे’ गांधी परिवार को फंसाने की कोशिशों पर कांग्रेस ने दो टूक कहा कि “हम चुप नहीं बैठेंगे, जनता को सच्चाई बताएंगे।” इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे, जिनमें यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी, मेरठ जिलाध्यक्ष गौरव भाटी और महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा के अलावा हेमंत प्रधान, हरि किशन वर्मा, कपिल पाल मेरठ, विनोद सोनकर, अजय शर्मा, नसीम कुरेशी, के डी शर्मा, सागर रस्तोगी, जॉन जेम्स, यासिर सैफी, आमिर, पीयूष रस्तोगी, दुष्यंत, आदि शामिल थे।