शामली- जलालाबाद के एक युवक को इन्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के विरूद्ध टिप्पणी करना उस वक्त भारी पड गया जब पुलिस द्धारा उक्त युवक के विरूद्ध आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
जलालाबाद के बाबूपुरा निवासी सादिक पुत्र आबिद द्वारा इन्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध अशोभनीय टिप्पणी की गई थी जिसके बाद जलालाबाद पुलिस चौकी प्रभारी राकेश गौतम द्धारा उसके विरूद्ध आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी द्वारा लोगो से अपील की गई है कि सोशल साईट पर किसी भी प्रकार से गलत टिप्पणी करना कानूनन अपराध है इसलिए सभी को सावधानी पूर्वक सोशल प्लेटफार्म का सही से उपयोग करना चाहिये अन्यथा उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।