कानपुर । महापौर प्रमिला पांडेय का मुस्लिम क्षेत्रो में बंद पड़े मंदिरों को खुलवाने व खोजने का अभियान जारी है। शनिवार को महापौर भारी पुलिस बल और नगर निगम अधिकारियों के साथ मुस्लिम बहुल क्षेत्र बाबूपुरवा पहुंची। यहां पर प्राचीन मंदिर के चारों तरफ अवैध अतिक्रमण और कुएं के ऊपर मकान बनाकर लोग निवास कर रहे है। इससे मंदिर जाने-आने का रास्ता भी बंद हो गया। यह देख महापौर भड़क गयी और कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी
महापौर प्रमिला पांडेय शनिवार को नगर निगम अधिकारियों और भारी पुलिस बल के साथ बाबूपुरवा स्थित चार राड चौराहा पहुंची। निरीक्षण के दौरान सालों से बन्द पड़े मंदिर की बदहाल स्थिति देख महापौर आग बबूला हो गई, क्योंकि इलाकाई लोगों ने मंदिर के चारों तरफ पक्के मकान बनाकर कब्जा कर रखा था। महापौर ने जब देखा तो मंदिर में मूर्तियां
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
तो मिली लेकिन कई सालों से पूजा-पाठ और रख रखाव ना होने की वजह से अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है। मकान बने होने की वजह से मंदिर तक आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया।
मंदिर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाटकर उस पर पक्का मकान बना लिया गया। पूछताछ में पता
मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण करा लिया। महापौर ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।