लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन बिल लाया। उस वक्त समाजवादी पार्टी ने संसद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और वहां से हमें भी उम्मीद है।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पीछे भाजपा अपनी नाकामियां छुपाने में जुटी है। महंगाई चरम पर है, रोजगार मिल नहीं रहा है तो बेरोजगार सड़क पर लाठियां खाने पर मजबूर हैं। स्कूलों की फीस वृद्धि से अभिभावक परेशान है, सरकार को इस पर तो कुछ करना चाहिए।
मुर्शिदाबाद में हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भीतर मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बहुत सारे लोगों पर कार्रवाई हुई है। मेरी जानकारी में है कि सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। भाजपा वहां हुई घटना से अपना राजनीतिक लाभ साधना चाहती है, इसके लिए उनके नेताओं के बयान आ रहे हैं।