Tuesday, April 22, 2025

नोएडा सीईओ ने सुपरवाइजर व स्वास्थ्य निरीक्षक को किया निलंबित, दो ठेकेदारों पर लगाया भारी जुर्माना

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों का सोमवार को एक्सप्रेस वे से होते हुए सेक्टर- 104, 105, 110, गेझा-भंगेल एवं भंगेल रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई अनियमितता देखने को, इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
https://royalbulletin.in/panic-spread-among-the-dragon-car-drivers-on-the-road-in-muzaffarnagar/326326
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने एक सोसाइटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने, सफाई निरीक्षक व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने, बिल्डर्स को नोटिस भेजने, दो संविदाकारों पर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाने तथा सुपरवाइजर और स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
नोएडा सीईओ को निरीक्षण के दौरान एक्सप्रेस वे सोसाईटी सेक्टर 105 के सामने सर्विस रोड़ पर कूड़े के ढेर मिले । पूरे सर्विस रोड़ की सफाई कराने तथा सम्बन्धित सफाई निरीक्षक एवं ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों दिये।
सेक्टर 104 एटीएस. हेमलेट एवं लोटस पनॉश सेक्टर 110 के सामने सर्विस रोड गन्दा पाया गया। इसी सोसाइटी की पूरी बाउन्ड्री के साथ बनी नाली का पानी सर्विस रोड पर आ रहा था। 2 माह पूर्व भी इसी जगह का निरीक्षण किया गया था, उस समय भी सड़क पर जल भराव था जो आज भी विद्यमान है।
भंगेल-गेझा मार्ग पर एन्ट्री करते ही यथार्थ अस्पताल के सामने एक तिकोने आकार की भूमि को समतल कराकर ग्रीन बेल्ट के रूप विकसित करने के निर्देश दिये।इसके साथ ही निर्माणधीन बिल्डिंग के साथ नाले की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-on-april-21/326329
भ्रमण के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसके) एवं विशेष कार्याधिकारी (एमपी) द्वारा विभिन्न सेक्टरों / ग्रामों का निरीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
इसके अलावा नाले की सफाई कार्य नियमित रूप से नहीं करने पर संविदाकार M/s Amrit Construction Co. पर एक लाख का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश देने तथा विशेष अभियान चलाकर साफ कराने को कहा।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-black-ash-in-muzaffarnagar-protested-by-blocked-by-jamming-people/326093
वहीं (जन स्वास्थ्य)-द्वितीय के क्षेत्र में वर्क सर्किल-8 के अंतर्गत पड़ने वाले मार्गों पर कूडे के ढेर मिले, सफाई उचित नहीं पायी गई। भंगेल सलारपुर में नालियां ओवरफ्लो पायी गई तथा फ्लोटिंग मैटेरियल पाया गया। जिसके दृष्टिगत श्यामवीर सुपरवाईजर, राकेश कुमार भाटी स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य) द्वितीय को निलम्बित करने के लिए पत्र जारी करने एवं राहुल कुमार सहायक परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) द्वितीय का एक माह का वेतन रोकने के आदेश दिये गये।
सीईओ ने सेक्टर-82 व 110 के मध्य मुख्य मार्ग, सेक्टर-105, 108 के मध्य मार्ग, सेक्टर-137 व सेक्टर-141 के मध्य, सेक्टर-108, 110 के मध्य मार्ग एवं सर्विस रोड पर कूड़े के ढेर मिलने तथा मुख्य मार्ग के संविदाकार मैसर्स न्यू मॉडर्न इन्टरप्राईजेज द्वारा सफाई असंतोषजनक मिलने पर 5 लाख की पेनाल्टी लगाते नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
वहीं लोटश पनॉश एवं महर्षि आश्रम द्वारा Untreated Water सीधे नाले में डाला जाना पाया गया। उक्त के कम में सम्बंधित सोसाइटी का सीवर लाईन बंद करते हुये सोसाइटी के विरूद्ध FIR दर्ज कराने तथा मेरठ स्थित चिट फंड कार्यालय में दायित्व को पूर्ण ना करने के कारण सोसाइटी का पंजीकरण निरस्त करने के हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें :  "गाजियाबाद में शिक्षा के अधिकार की लड़ाई तेज़, पेरेंट्स एसोसिएशन ने उठाई आवाज़"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय