Saturday, May 17, 2025

शामली में अवैध हथियार से फायरिंग व पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला वांछित आरोपी ‘आस मोहम्मद उर्फ भूरा’ गिरफ्तार

शामली। थाना कैराना क्षेत्र के मौहल्ला आलकलां में बीते दिनों हुई अवैध हथियार से फायरिंग और पुलिस पार्टी पर हमला करने की सनसनीखेज घटना में वांछित चल रहा आरोपी आस मोहम्मद उर्फ भूरा को कैराना पुलिस ने आज गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

कैराना में पाकिस्तानी जासूस के घर से संदिग्ध दस्तावेज बरामद, साजिश का हुआ खुलासा

 

 

मामला क्या था?

 

1 मई 2025 को कैराना क्षेत्र के मोहल्ला आलकलां निवासी रईस अहमद के घर पर कुछ बदमाशों ने अवैध हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस संबंध में पीड़ित रईस अहमद की तहरीर पर कैराना थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

भोपा थाना पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई: डंपर चोरी का आरोपी गिरफ्तार, कबूतर प्रतियोगिता में मचा हड़कंप

 

 

2 मई को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिस्ट्रीशीटर आरोपी ईनाम उर्फ धुरी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसका साथी आस मोहम्मद उर्फ भूरा, जो मौके पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग गया था, तब से फरार चल रहा था।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल बोले- ये सरकार की सख्ती का नतीजा है

 

 

पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आस मोहम्मद उर्फ भूरा पुत्र रहसी, निवासी मोहल्ला आलकलां, थाना कैराना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुए।

 

 

कैराना पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले बदमाश पर शिकंजा कसा गया, बल्कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की सक्रियता और तत्परता भी सामने आई है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय