Wednesday, January 22, 2025

जीएसटी चोरी के आरोप में होटल ब्रॉडवे इन का मालिक काजमी गिरफ्तार, माफिया अतीक से था कनेक्शन

मेरठ। मेरठ में गढ़ रोड स्थित होटल ब्रॉडवे इन के मालिक कमर अहमद काजमी को एसटीएफ लखनऊ ने बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। काजमी माफिया अतीक अहमद का दूर का रिश्तेदार भी है। एसटीएफ और आयकर विभाग उसके विदेशी संपर्कों की जांच कर रहे हैं।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड निवासी काजमी ने गढ़ रोड पर होटल ब्रॉडवे इन बनाया था। उससे पहले काजमी एमडीए में कार्यरत था। रिटायटमेंट के बाद काजमी ने होटल व्यवसाय में कदम रखा था। हाल में एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि काजमी ने ईवे बिल में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। जांच में कई आरोप सही पाए जाने पर बृहस्पतिवार देर रात एसटीएफ ने काजमी को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंप दिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर भारत सरकार को लगभग 100 करोड़ रुपए का चूना लगाने की जानकारी मिली थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!