सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बाबैल में एक युवक का शव बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक युवक की पहचान सहारनपुर के ब्रह्मपुरी कॉलोनी निवासी संदीप (35) पुत्र सुलेख चंद के रूप में हुई है। बाबैल गांव में श्मशान घाट के पास राजेश का आम का बाग है।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
बाग की धुलाई करने के लिए पहुंचे मजदूरों ने आम के पेड़ से युवक का शव लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सीओ मुनीश चंद्र एवं कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान होने पर उसके परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार में मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद संदीप घर से बाइक लेकर चला गया था।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
उसकी बाइक भी वहीं पर मिली। संदीप के पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। कोरोना काल के दौरान नौकरी छूट गई थी। तभी से वह तनाव में रहता था। सीओ ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल जांच की जा रही है।