मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद शक्ति शाखा द्वारा होली के हर्षोल्लास को मनाने के लिए गुलाबी गुलाल उत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय ट्यूलिप रेस्टोरेंट में किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और होली के उमंग भरे गीतों पर नृत्य कर माहौल को जीवंत बना दिया।
https://royalbulletin.in/painful-death-of-electricity-department-employee-in-road-accident-in-muzaffarnagar/307527
कार्यक्रम में किड्स गेम, कपल गेम और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे सभी को होली की खुशियों का भरपूर आनंद मिला। सभी सदस्य परिवारों को होली की शुभकामनाओं के साथ विशेष होली गिफ्ट भी प्रदान किए गए।
https://royalbulletin.in/mother-killed-daughter-in-baghpat-due-to-love-affair/307546
इस उत्सव का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ, रश्मि संगल, स्वाति अग्रवाल और रीता गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन को यादगार बना दिया शक्ति शाखा के इस आयोजन में नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर संस्था का विस्तार किया और होली के पावन अवसर पर एकता और सौहार्द का संदेश दिया। अध्यक्ष विशाल शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मोहित संगल एडवोकेट जिला मीडिया प्रभारी,अनिमेष जिंदल, निवेश हुडा, राजीव मित्तल, अमित सिंघल, रवीन्द्र वशिष्ठ, अमित सिंघल, रवीन्द्र वशिष्ठ, वैभव गोयल, राहुल अरोड़ा आदि सदास्य उपस्थित रहे।