गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में डासना के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हर हिंदू को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है। उन्होंने अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को रक्त से पत्र लिखा है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
उन्होंने मोदीनगर के सीकरी महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यह पत्र डॉ. उदिता त्यागी से लिखवाया। रक्त पत्र पर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री को जनता दरबार में सौंपा जाएगा। यति ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उनके पास शस्त्र होते, तो नरसंहार नहीं होता।