गाजियाबाद। होली का त्योहार आने में चार दिन शेष हैं। इसके मद्देनजर उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए 10 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक के लिए शुरू कर दिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल को जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। सभी ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद जंक्शन पर होगा। दिल्ली से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन का संचालन भी शनिवार से शुरू कर दिया गया है। इसका ठहराव भी गाजियाबाद जंंक्शन पर होगा।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
दिल्ली में विभिन्न शहरों से आकर नौकरी करने वाले लोग और पढ़ाई करने वाले छात्र होली पर अपने घर जाने की योजना की बना रहे हैं। हर वर्ष या किसी भी बड़े त्योहार पर ट्रेनों में टिकटों की मारामारी देखने को मिलती है। विशेष तौर पर दिल्ली से यूपी, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने के लिए टिकटों की मारामारी रहती है। ऐसे में या तो लोग बिना टिकट लिए अपने घर को जाने को मजबूर रहते हैं या फिर योजना ही बदलनी पड़ती है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
इसे देखते हुए इस बार उत्तर रेलवे ने बिहार, असम, यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने के लिए 250 विशेष ट्रेनें चला दी गई हैं। इनमें से 10 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव गाजियाबाद जंक्शन पर है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इनमें से कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है। कहा कि देखने को मिलता है कि त्योहारी सीजन में आनंद बिहार, गाजियाबाद स्टेशन पर अधिकतर संख्या में लोग यूपी, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल की ओर जाते हैं। इनकी संख्या अन्य की तुलना में सर्वाधिक रहती है। इस वजह से इन क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना तक आठ मार्च से 21 मार्च तक के लिए शुरू कर दी गई है।