गाजियाबाद। दिल्ली एम्स का सेटेलाइट सेंटर वसुंधरा के सेक्टर सात में बनेगा। यह आवास विकास परिषद की दस एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। इस जमीन की कीमत 487 करोड़ रुपये है। जमीन देने के लिए परिषद जारी है। परिषद की बोर्ड बैठक में जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
परिषद के आयुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि एम्स के सेंटर के लिए जमीन देने का प्रस्ताव आया था। जनहित में इसे मंजूरी दे दी गई है। जब भी निर्माण शुरू होगा, जमीन मुहैया करा दी जाएगी। वसुंधरा के सेक्टर सात और आठ में परिषद की 80 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इसमें से सेक्टर सात की जमीन दी जाएगी।
बागपत में मां ने कर दी बेटी की हत्या, प्रेम प्रसंग की वजह से थी नाराज
एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोले जाने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में ही एक कार्यक्रम में की थी। पिछले साल की गई इस घोषणा के बाद ही सेंटर के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। शहर में कई जगह जमीन देखी गई। आखिर में वसुंधरा की जमीन को फाइनल किया गया है। अब इंतजार केंद्र सरकार की ओर से सेंटर खोले जाने की दिशा में कदम उठाए जाने का है। सीएम योगी कह चुके हैं कि फाइल केंद्र के पास जा चुकी है। इसके बाद एम्स की टीम गाजियाबाद का दौरा भी कर चुकी है। टीम के सर्वे के बाद ही वसुंधरा की जमीन का प्रस्ताव तैयार किया गया था।