गाजियाबाद। भोजपुर थानाक्षेत्र में 2 युवकों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी आरोपी के विरूद्ध दिल्ली, हापुड़ और गाजियाबाद में 5 संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक भोजपुर अंडरपास के पास से इस्तिखार पुत्र रहमान निवासी 25 फुटा रोड लोनी को गिरफ्तार किया है।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
इस्तिखार ने गत 2 फरवरी की रात 4 साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार नितिन व शिवम को जबरन रोककर लाठी-डंडों से मारपीट की थी। इस्तिखार के साथी सद्दाम ने तमंचे से फायरिंग भी की थी। पुलिस पूछताछ में इस्तिखार ने बताया कि एक फरवरी को सद्दाम की पत्नी का जन्मदिन था। ऐसे में वह पत्नी के साथ खाना खाने के लिए हवा हवाई रेस्टोरेंट गया था। रेस्टोरेंट में सद्दाम की पत्नी संग कुछ व्यक्तियों ने अभद्रता की थी।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत
बाद में दंपति पर दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया। घटना के अगले दिन इस्तिखार, सद्दाम, रहमान व आबिद हवा हवाई रेस्टोरेंट पहुंचे थे। रात्रि में डयूटी समाप्त होने पर नितिन व शिवम बाइक पर सवार होकर घर जाने के निकले थे। इस दरम्यान भोजपुर की तरफ जाते समय दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार इस्तिखार पर दिल्ली में लूट व हत्या का प्रयास के 3, हापुड़ में हत्या का प्रयास का एक और थाना भोजपुर में ताजा घटना के संबंध में एक मामला दर्ज है।