सीतापुर- जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर अंतर्गत लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय मार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास महोली से लखनऊ से प्रकाशित अखबार दैनिक जागरण के संवाददाता की शनिवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई एवं बदमाश फरार हो गए ।
अकबर हो या औरंगजेब, सबकी मानसिकता एक, महाराणा प्रताप थे सच्चे राष्ट्रनायक : योगी आदित्यनाथ
पुलिस सूत्रों के अनुसार महोली निवासी राघवेंद्र बाजपेई आज दोपहर बाद किसी काम से वह लखनऊ राष्ट्रीय दिल्ली मार्ग पर थाना इमलिया सुल्तानपुर अंतर्गत हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे तभी अज्ञात लोगों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद मेरे साथ – मोदी
स्थानीय लोगों की सूचना पर इन्हें जिला अस्पताल उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर सभी पत्रकार जिला चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर गहराई से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
मुजफ्फरनगर में सभी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया विशाल प्रदर्शन, 24-25 मार्च को करेंगे हड़ताल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने करीब से कई गोलियां दागीं, जिससे राघवेंद्र बाजपेई की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पत्रकार ने जमीन से जुड़ी खबरों में लेखपालों की मिलीभगत को अपने समाचारपत्र में उजागर किया था। जांच में लेखपालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। इस मामले में बीते दिनों धमकियां मिल रही थीं। पत्रकार ने अनहोनी की आशंका भी जताई थी। पुलिस सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है।
पत्रकार संगठनों में रोष, प्रशासन पर उठे सवाल
इस निर्मम हत्या के बाद पत्रकार संगठनों में गहरा आक्रोश है। संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने अनुसार हत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है और बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।