Saturday, May 10, 2025

मुज़फ्फरनगर में एसडीएम ने दिखाया रौद्र रूप, बुलडोजर से हटाए गए काली उर्फ नागिन नदी की जमीन से अवैध कब्जे

खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को बुलडोजर चलवाकर काली उर्फ नागिन नदी की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम मोनालीसा जौहरी का रौद्र रूप देख दहशत में आए अवैध कब्जेदारो ने मौके से हटने में ही अपनी भलाई समझी।

शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द

बीते दिनों जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा से निकली काली उर्फ नागिन नदी का निरीक्षण करके इसको पुनर्जीवित कराने की मुहिम शुरू की है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गांव अंतवाड़ा से शुरू होने वाली काली उर्फ नागिन नदी की मौके पर पैमाइश कराकर चिन्हाकन करते हुए अवैध अतिक्रमणकारियों को मौके से खदेड़ दिया।

कुछ लोग बालियान व गठवाला खाप के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: टिकैत

तहसील में जनसुनवाई के पश्चात राजस्व टीम के साथ गांव अंतवाड़ा पहुंची एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने नागिन नदी की पैमाइश कराकर इसके रकबे पर अवैध अतिक्रमण करके बोई गई फसल को जेसीबी के माध्यम से हटवा दिया। कुछ रकबे पर बोई गयी गेहूं की फसल को भी एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने मौके पर कटवा दिया। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में नदी अथवा सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा होने पर दोषियों के विरुद्ध एन्टी भूमाफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज कराकर इन्हें जेल भेजा जायेगा।

मुज़फ़्फ़रनगर जेल में मोबाइल मामले में शाहनवाज की पत्नी, बेटे को भी नोटिस जारी करेगी पुलिस, बिजनौर के पूर्व विधायक गाज़ी गए जेल

एसडीएम मोनालीसा जौहरी का रौद्र रूप देख अवैध कब्जेदारो ने मौके की नज़ाकत को भांपकर वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कराई गई कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में नागिन उर्फ काली पूर्वी नदी के पुनर्जीवित होने की आस जग गई है।

मुज़फ्फरनगर में विक्की त्यागी का बेटा चला रहा है गैंग, इंस्टाग्राम पर बेचते थे हथियार, सर्राफ के बेटे समेत 7 गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा अन्य जनपदों में तैनात रहने के दौरान कई नदियों को पुनर्जीवित करा चुके हैं। एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने बताया कि नागिन नदी को पुनर्जीवित करने की पहल के अंतर्गत प्रशासनिक अमले के साथ ही ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करने से नदी की साफ-सफाई कराई जायेगी। मौके पर राजस्व टीम में नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी, राजस्व निरीक्षक राकेश वर्मा, लेखपाल विजय आदि तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय