Sunday, December 29, 2024

फ्रेंच ओपनः दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव हुए उलटफेर के शिकार, 172वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने दी मात

पेरिस। कभी-कभी आंकड़े और पिछला अनुभव काफी नहीं होता है। मायने रखता है तो बस आज का दिन जब आप अपने प्रतिद्वंद्वी के समक्ष खुद का सर्वश्रेष्ठ देते हैं और मंगलवार को दिन फ्रेंच ओपन के लिए वैसा ही कुछ खास रहा। जब विश्व टेनिस में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के डेनियल मेदवेदेव पहले ही राउंड में उलटफेर का शिकार हो गए। मेदवेदेव को ब्राजील के 172वीं रैकिंग वाले क्वालीफायर थियागो सेयबोथ वाइल्ड ने 4 घंटे 15 मिनट के मैराथन मुकाबले में मात दी।

थियागो ने पहला ही सेट 7-6 से जीत कर मेदवेदेव को अचंभित किया। हालांकि इसके बाद मेदवेदेव ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले दो सेट 7-6 और 6-2 से अपने नाम किए। दो-एक से गेम में पिछड़ने के बाद युवा ब्राजीलियन खिलाड़ी ने अपने सर्वश्रेष्ठ देते हुए अगले दो सेट क्रमशः 6-3 और 6-4 से जीत लिए। करीब 4 घंटे 15 मिनट तक चले इस मुकाबले में आखिर में थियागो ने बाजी मारी।

विश्व टेनिस में दूसरे नंबर पर काबिज मेदवेदेव को हराने के बाद थियागो ने कहा कि “मैंने आज तक अपने पूरे जूनियर करियर में डेनियल मेदवेदेव को खेलते देखा है और सीखा है। मैंने हमेशा इस तरह के खिलाड़ियों के खिलाफ इस कोर्ट पर खेलने का सपना ही देखा है। ऐसे में आज उनके साथ खेलना एक सपने के सच होने जैसा है। उस पर उनसे जीतना तो मेरी सोच से भी परे है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय