Saturday, April 19, 2025

शाहनवाज राणा के ख़िलाफ़ एक और नया मुक़दमा दर्ज, ज़मीन क़ब्ज़ाने का मामला, साला व नौकर भी हुए नामज़द

मुज़फ्फरनगर। पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जीएसटी टीम की महिला अधिकारी के साथ अभद्रता और हमले के मामले में जेल की हवा खा रहे राणा अब भू-माफिया के आरोपों में घिरते नज़र आ रहे हैं। ताज़ा मामला भूमि पर अवैध कब्जा, धमकी और डराने-धमकाने से जुड़ा है, जिसमें शाहनवाज राणा, उनके साले कामरान राणा और नौकर मुस्तकीम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। चित्रकूट की जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा व उनके साले कामरान राणा समेत तीन के खिलाफ जमीन कब्जाने का मामला
मुज़फ़्फ़रनगर जेल में मोबाइल मामले में शाहनवाज की पत्नी, बेटे को भी नोटिस जारी करेगी पुलिस, बिजनौर के पूर्व विधायक गाज़ी गए जेल
मंसूरपुर थाने में दर्ज किया गया है। विरोध करने पर जमीन मालिक को हत्या की धमकी दी गई। अब तक शाहनवाज राणा पर पांच मुकदमें चार माह के अंतराल में हो चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता रईस अहमद जैदी पुत्र फतह जैदी, निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, मुज़फ्फरनगर ने आरोप लगाया है कि वह मूल रूप से संधावली गांव का रहने वाला है। गांव में उसकी एक बीघा कृषि भूमि है, जिस पर उसने लिप्टिस के पेड़ लगा रखे हैं। रईस के अनुसार, इस भूमि के निकट ही शाहनवाज राणा की बेनामी कृषि भूमि भी है,उसकी जमीन के
मुज़फ्फरनगर में विक्की त्यागी का बेटा चला रहा है गैंग, इंस्टाग्राम पर बेचते थे हथियार, सर्राफ के बेटे समेत 7 गिरफ्तार
बराबर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा बेनामी जमीन नायाब फातमा के नाम से कागजों में दर्ज है। जिसकी देखरेख उनके साले कामरान राणा (निवासी सूजडू) और नौकर मुस्तकीम अंसारी (निवासी दधेड़ू) करते हैं।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मुस्तकीम एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो शाहनवाज राणा के नाम का डर दिखाकर इलाके में जमीनों पर अवैध कब्जे करता है। उसी ने कामरान के साथ मिलकर रईस की एक बीघा भूमि को पेड़ों सहित कब्जा कर लिया और बिक्री का दबाव बना रहा है।

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने टेंट लगाकर शुरू किया धरना, बोले- योगी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में !

यह भी पढ़ें :  समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
शिकायत में यह भी कहा गया है कि विरोध करने पर धमकाया जाता है, खेत में जाने का रास्ता रोक दिया गया है और सिंचाई के लिए ट्यूबवेल से पानी भी नहीं दिया जा रहा, जबकि इसके पैसे लिए जा चुके हैं।
थाना प्रभारी मंसूरपुर के मुताबिक, शिकायत के आधार पर बीएनएस की धाराओं 308(5), 351(2), और 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शाहनवाज राणा पहले से जेल में हैं, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
रईस जैदी ने आरोप लगाया कि शाहनवाज राणा ने गांव संधावली में नायाब फातिमा नामक महिला के नाम पर 17
मुज़फ्फरनगर में कम गेहूं खरीद पर भड़के विशेष सचिव,अफसरों को दिए तेज़ी लाने के निर्देश
बीघा ज़मीन खरीदी, लेकिन मौके पर आस-पास की अन्य ज़मीनों पर भी कब्जा कर उसे 30 बीघा बना दिया गया। इनमें से एक बीघा भूमि रईस की बताई गई है। इस बेनामी संपत्ति की देखरेख कामरान और मुस्तकीम करते हैं। रईस ने यह भी आरोप लगाया कि शाहनवाज राणा के इशारे पर कामरान ने उसे फोन कर धमकी दी कि यदि जमीन नहीं दी तो जान से मरवा दिया जाएगा।
शिकायत में रईस ने यह भी बताया कि राणा परिवार के लड़के लग्ज़री गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर जमीन पर आते हैं, और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हैं। विरोध करने पर कहा जाता है कि “बंदूक की सफाई कर रहे हैं।”

मुज़फ्फरनगर में ‘जाट’ मूवी का बोलबाला, ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर पहुंचे सैकड़ों दर्शक, माया पैलेस रहा हाउसफुल

यह भी पढ़ें :  मंसूरपुर पुलिस ने ट्रांसफार्मर व तार चोर गिरोह के बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि कभी-कभी ये लड़के लड़कियों को लेकर भी वहां आते हैं और “गंदे काम” करते हैं। अवैध हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए आस-पास के किसानों को डराया जाता है।
मुस्तकीम पर आरोप है कि वह खेतों की डोल खुद खड़ा होकर कटवाता है और कब्जा करवाता है। रईस का यह भी कहना है कि जब उसने अपनी ट्रॉली खेत से निकालनी चाही, तो मुस्तकीम ने उसे डरा-धमकाकर पैसे वसूले।
गौरतलब है कि मुस्तकीम का नाम पहले भी राणा स्टील प्रकरण में सामने आ चुका है। 5 दिसंबर को जीएसटी की छापेमारी के दौरान टीम पर हमला करने वालों में वह भी शामिल बताया गया था।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय