मुजफ्फरनगर। सरकार के लक्ष्य के अनुसार जनपद में गेहूं खरीद सरकारी क्रय केन्द्रों पर कराये जाने के लिए चल रहे प्रयासों और व्यवस्था को परखने के लिए गुरूवार को विशेष सचिव राजस्व विभाग प्रेमप्रकाश सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए कम गेहूं खरीद को लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने किसानों से भी बात की और अपना गेहूं सरकार को ही बेचने के लिए प्रेरित किया। गेहूं खरीद की समीक्षा और व्यवस्था के लिए आये विशेष सचिव राजस्व प्रेमप्रकाश सिंह का मुख्यालय पहुंचने पर लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर अधिकारियों ने स्वागत किया। यहां एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर निकिता शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके पश्चात एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार के साथ विशेष सचिव राजस्व गेहूं क्रय केन्द्रों के औचक निरीक्षण पर निकल गये। वो नवीन मंडी कूकड़ा पहुंचे और वहां पर बने क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों के लिए की गई व्यवस्था और अब तक हुई गेहूं खरीद की जानकारी ली। कम गेहूं खरीद होने पर वो असंतुष्ट नजर आये और अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर गुड और पानी भी लिया और गुड निर्माण को लेकर जानकारी भी हासिल की।
“योगी तेरे राज में काटोरा आ गया हाथ में”, मुजफ्फरनगर चाट बाजार के व्यापारियों ने शुरू किया धरना
मीडिया से बातचीत करते हुए विशेष सचिव राजस्व विभाग प्रेमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश में गेहूं की खरीद को तेज करने और किसानों को उनकी उपाजीविका का भुगतान त्वरित व्यवस्था में कराने के लिए अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं। उसी कड़ी में वो जनपद में पहुंचे हैं। यहां नवीन मण्डी स्थल पहुंचकर गेहूं खरीद की व्यवस्था को परखने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम जनपद में बनाये गये 52 क्रय केन्द्रों पर गेहूं की फसल का लक्ष्य के अनुसार खरीद कर सकें, सरकार ने 1425 रुपये एमएसपी तय किया है, इसके सापेक्ष किसानों को मार्किट में अच्छा भाव मिल रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वो किसानों को क्रय केन्द्रों पर ही फसल बेचने के लिए प्रेरित करें। यहां लक्ष्य हासिल करने में भी यही परेशानी है कि किसान अपने घर से ही अच्छे भाव पर गेहूं की फसल बेच रहा है। इसके लिए सरकार ने मोबाइल केन्द्र की व्यवस्था कर किसानों के घर जाकर ही गेहूं खरीदने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि बिना किसी परेशानी के किसानों को गेहूं खरीद की व्यवस्था की गई है।