Monday, March 10, 2025

गाजियाबाद में मेड को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर जान से मारने की कोशिश

गाजियाबाद। मेड को बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश की गई। बेहोशी की हालत में पीडि़ता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोनी बॉर्डर थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है।

 

मुज़फ्फरनगर में 21 साल बाद पूर्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जयंत बोले- योगी सरकार में किसानों की है पहले सुनवाई

पुलिस के मुताबिक थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में 19 वर्षीय युवती सपरिवार रहती है। वह राजपुरी कॉलोनी में घरेलू सहायिका का काम करती है। प्रतिदिन की भांति 6 मार्च को वह घर से काम पर निकली थी, मगर देर रात तक वापस नहीं आई। ऐसे में युवती की मां ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी। इस बीच 7 मार्च को पीडि़त पक्ष ने पुलिस को अवगत कराया कि जिस मकान में युवती घरेलू कामकाज करती थी, वहां पर बेहोशी की हालत में मिली है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार

 

उधर, एसीपी अंकुर विहार अजित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मकान मालिक विपिन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीडि़त पक्ष ने विपिन व उसके परिवार के सदस्यों पर मेड को घर में बंधक बनाने, गलत काम करने का प्रयास करने व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। एसीपी का कहना है कि जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय