गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने पर 649 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई है। कमिश्नरेट गाजियाबाद में शराब की दुकानों के आसपास और सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन रोकने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है। इसके तहत प्रतिदिन शाम 7 से रात 10 बजे तक चेकिंग की जाती है। इसके मद्देनजर पुलिस टीमों ने शुक्रवार की रात विभिन्न थानाक्षेत्रों में चेकिंग की। इस दरम्यान खुलेआम शराब का सेवन करने पर 649 व्यक्तियों को दबोचा गया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
पुलिस ने बताया कि ग्रामीण जोन से 227, ट्रांस हिंडन जोन से 144 और सिटी जोन से 278 नागरिक पकड़े गए। सभी आरोपियों का मेडिकल कराकर 34 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। आरोपियों को सार्वजनिक स्थलों पर दोबारा शराब का सेवन न करने की हिदायत दी गई।
कुछ स्थानों पर अचानक पुलिस टीम को देखकर शराब के शौकीनों में भगदड़ मच गई। पकड़े जाने के डर से वह रफूचक्कर हो गए। पुलिस का कहना है कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन होने से शांति एवं कानून व्यवस्था को खतरा होने के अलावा छेड़छाड़ की घटनाएं भी होती हैं।