गाजियाबाद। मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) सच्चिदानंद ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर सपना इंटर कॉलेज ग्राम खंजरपुर के पास यह घटना घटी। बाइक सवार 2 व्यक्ति मोदीनगर से हापुड़ की ओर जा रहे थे। इस बीच ग्राम खंजरपुर के समीप मोदीनगर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
जहां उपचार के दौरान विक्रम सिंह (40) पुत्र जगबीर निवासी ग्राम बुढेरा थाना बिनौली जनपद बागपत की मौत हो गई। घायल तेज प्रकाश (39) पुत्र रघुवीर निवासी बामिया एटा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के समय बाइक सवार विक्रम और तेज प्रकाश ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।