गाजियाबाद (लोनी)। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लोनी में हिंदू रक्षा दल द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। ‘सनातनोदय’ नामक इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए।
यह यात्रा संगम विहार से प्रारंभ होकर लोनी तिराहा तक निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिनमें “लव जिहाद से बहन-बेटियों की रक्षा”, “गौ रक्षा”, “हिंदू परिवारों को जिहादी ताकतों से बचाना” और “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” जैसे सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को प्रदर्शित किया गया।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में साधु-संतों के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु दीपांकर जी महाराज भी मौजूद रहे। इसके अलावा फिल्मी किरदार ‘पुष्पा’ की स्टाइल में चर्चित हुए निशांत कुमार उर्फ ‘पुष्पा भाऊं’, पंजाबी गायक जूनियर मीका सिंह समेत कई चर्चित चेहरे भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
करीब तीन किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। यात्रा का समापन लोनी तिराहे पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया।