https://youtu.be/2x_hmc2Kz38
गाजियाबाद। गाजियाबाद की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप प्रधान ने समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
[irp cats=”24”]
ग्राम मटियाला स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित “स्वाभिमान-सम्मान समारोह” के दौरान संदीप प्रधान ने पार्टी बदलने का ऐलान किया। इस मौके पर सपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। पार्टी ने उन्हें बाबा साहब वाहिनी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
संदीप प्रधान ने इस मौके पर कहा,“भाजपा में दलितों को सिर्फ नजरअंदाज किया गया। समाजवादी पार्टी में हमें संघर्ष करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ने का अवसर मिलेगा। अब हम पूरी ताकत से सपा के लिए काम करेंगे।”
पूर्व विधायक असलम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा,“दलितों और पिछड़ों की सच्ची आवाज समाजवादी पार्टी है। संदीप प्रधान जैसे जुझारू नेता का पार्टी में आना स्वागत योग्य है।”