Tuesday, May 6, 2025

दलितों को नहीं मिला सम्मान, भाजपा छोड़ सपा में हुए शामिल – संदीप प्रधान बने बाबा साहब वाहिनी के जिला अध्यक्ष

https://youtu.be/2x_hmc2Kz38
गाजियाबाद। गाजियाबाद की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप प्रधान ने समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

 

 

लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव

[irp cats=”24”]
ग्राम मटियाला स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित “स्वाभिमान-सम्मान समारोह” के दौरान संदीप प्रधान ने पार्टी बदलने का ऐलान किया। इस मौके पर सपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। पार्टी ने उन्हें बाबा साहब वाहिनी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
संदीप प्रधान ने इस मौके पर कहा,“भाजपा में दलितों को सिर्फ नजरअंदाज किया गया। समाजवादी पार्टी में हमें संघर्ष करते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ने का अवसर मिलेगा। अब हम पूरी ताकत से सपा के लिए काम करेंगे।”
पूर्व विधायक असलम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा,“दलितों और पिछड़ों की सच्ची आवाज समाजवादी पार्टी है। संदीप प्रधान जैसे जुझारू नेता का पार्टी में आना स्वागत योग्य है।”

 

हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद में अर्द्धसैनिक बलों ने रातभर चलाया तलाशी अभियान, हिंसा में तीन की मौत, 138 गिरफ्तार

 

 

सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा,“हम बाबा साहब के विचारों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संदीप प्रधान जैसे कर्मठ कार्यकर्ता पार्टी को और मज़बूती देंगे।”
इस कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव, गुल मोहम्मद मंसूरी समेत सपा के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस घटनाक्रम को भाजपा के लिए बड़ा नुकसान और सपा के लिए रणनीतिक लाभ के रूप में देखा जा रहा है। अब देखना यह होगा कि दलित समाज में इस राजनीतिक बदलाव का क्या असर पड़ेगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय