नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का ढाई वर्षीय बच्चा चौथी मंजिल से खेलते समय नीचे गिर गया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-107 में निर्माणाधीन एक सोसायटी में काम करते समय 18 वर्षीय युवती ऊंचाई से लिफ्ट की सॉफ्ट में गिर गई। इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले राकेश नामक व्यक्ति का 28 वर्षीय बेटा गौरव खेलते समय छत से नीचे गिर गया। बच्चे के परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे के परिजनों ने इस घटना के बाबत कोई शिकायत नहीं की है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना के सेक्टर-107 में निर्माणाधीन हार्ट-बीट नामक एक सोसायटी में काम करते समय 18 वर्षीय युवती ऊंचाई से लिफ्ट की सॉफ्ट में गिर गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में मृतका के परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।