Tuesday, February 11, 2025

स्वस्थ जीवन के लिए कृमि नाशक दवाई आवश्यक – वीरपाल निर्वाल

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एम. जी. पब्लिक स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवाई (एलबेंडाजोल की गोलियां) खिलाई गईं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने किया।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

मुख्य अतिथि डॉ. वीरपाल निर्वाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना है। सरकार इस अभियान के तहत प्रदेशभर में छात्रों को कृमि नाशक दवाईयां खिलाकर उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही है।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

उन्होंने कहा कि यह दवाई न केवल बच्चों के लिए, बल्कि वयस्कों के लिए भी उपयोगी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को यह दवाई अवश्य खिलाएं और कृमि मुक्ति अभियान में सहयोग करें।

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका एवं शिक्षिकाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य अतिथियों को पौधे भेंट कर स्वागत किया।

 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय सैनी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, जिला पंचायत के स्टेनो अक्षय शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से संजीव कुमार मासूम, रविंद्र चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय