शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में स्वर्गवासी पिता की जमीन पुत्र के नाम किए जाने के मामले में हल्का लेखपाल द्वारा रिश्वत लिए जाने की वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुई है। जहाँ हल्का लेखपाल की रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज
आपको बता दें पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा का है। जहाँ गांव कहीं रहने वाला रमेश शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचा। जहां उसने जिलाधिकारी के समक्ष एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था। जिसके चलते वह हल्का लेखपाल के पास यह पता करने के लिए पहुंचा था कि उसकी जमीन खाता संख्या में वारिस तर्ज हुए हैं या नहीं। जिस पर हल्का लेखपाल ने कहां अभी तक उसके जमीन के वारिस दर्ज नहीं हुए हैं और मुझे ₹4000 दो, मैं तुम्हारे पिता की जमीन तुम्हारा नाम दर्ज करवा दूंगा। जिसके बाद पीड़ित ने हल्का लेखपाल को ₹3000 दिए और कुछ दिन बाद हल्का लेखपाल से मुलाकात हुई तो उसने कहा कि ₹1000 और दो मैं तुम्हारी खतौनी निकलवा कर देता हूं। जिसके बाद पीड़ित ने लेखपाल को ₹1000 और दिए और उसके कारनामे की मोबाइल में एक वीडियो भी बना ली।
मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !
जिसके बाद भी रिश्वतखोर हल्का लेखपाल हरकत से बाज नहीं आया और फिर से ₹2000 की मांग की और कहां की यदि तुमने ₹2000 और नहीं दिए तो तुम्हारा नाम खतौनी से कटवा दूंगा। जबकि पीड़ित पिछले कई वर्षों से उक्त भूमि पर वारिशान दर्ज है। वही पीड़ित ने जब हल्का लेखपाल द्वारा रिश्वत लिए जाने की वीडियो जिलाधिकारी को दिखाई तो जिलाधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही वायरल वीडियो की जांच प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दी गई है।