Monday, January 6, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें बाइक सवार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।

 

मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव, सांसद हरेंद्र मलिक,संजीव बालियान, सुरेश राणा पर नंगला मदौड पंचायत में आरोप तय

 

दरअसल आज नई मंडी कोतवाली पुलिस ने ए टू जेड रोड पर मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें बाइक सवार बदमाश घायल हो गया। जिसके पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्त में आए बदमाश पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित है तो वहीं तकरीबन डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे भी विभिन्न जनपदों के थानों में उस पर दर्ज है।

 

मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !

पुलिस द्वारा जहां घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं गिरफ़्त में आये इस बदमाश ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम दिनेश मोदी निवासी लखनऊ बताया है जिस पर लूट, गैंगस्टर, चोरी आदि के तकरीबन डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज है साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस शातिर लुटेरे पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया हुआ है जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!