Tuesday, April 1, 2025

गाजियाबाद में जीडीए की नीलामी में 27.87 करोड़ की आय, संपत्तियों की रही जोरदार बोली

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की आवासीय और व्यवसायिक योजनाओं में रिक्त संपत्तियां की खुली नीलामी  हुई। लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में नीलामी शिविर लगाया गया। अपर सचिव पीके सिंह ने बताया कि 200 से अधिक संपत्तियों को नीलामी में लगाया गया है। नीलामी शिविर शाम तक चला। जिसमें लोगों ने संपत्तियों के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाई।

सपा विधायकों के साथ प्लासियो मॉल पहुंचे अखिलेश यादव, लिखा- रूढ़िवादियों ने बाज़ार को ही बाज़ार में बेच दिया

 

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के रिक्त सम्पत्तियों की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस नीलामी में स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के कुल 27 आवासीय भूखण्डों की बिक्री से प्राधिकरण को लगभग 23. 70 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। जिसमें फ्री-होल्ड शुल्क 12 प्रतिशत 2. 84 करोड़ रुपये जोड़कर कुल आय 26.54 करोड़ रुपये हुई। नीलामी प्रक्रिया में ब्रज विहार योजना के दो आवासीय भूखण्डों की नीलामी से 1.32 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। इस प्रकार, प्राधिकरण को लगभग 27.87 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होगी। स्वर्णजयन्तीपुरम योजना के अंतर्गत भूखण्ड संख्या-ई-142 की नीलामी 1.06 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से तथा भूखण्ड संख्या-ई-158 की नीलामी 1.01 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर की अधिकतम दर से हुई।

 

मुज़फ्फरनगर में 72 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी परीक्षाएं, डीएम ने दिए निर्देश- नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी संपन्न

पहली नीलामी में जीडीए ने जुटाई थी 142 करोड़ की रकम

सितम्बर 2024 में पहली नीलामी में जीडीए की रिक्त संपत्तियों को खरीदने में लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई थी। दो दिन की नीलामी प्रक्रिया में 42 संपत्तियां बेचकर जीडीए ने 142 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले ही सातवें आसमान पर पहुंच रहे जमीन के दामों के बीच खरीदारों ने उच्च बोली लगाकर आरक्षित दरों से लगभग दोगुने दाम में भी भूखंड खरीदे थे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जब से कार्यभार संभाला है, उसके बाद से जीडीए का खजाना लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया की नीलामी प्रक्रिया में लोग उत्साह दिखा रहें हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय