गाजियाबाद। जीडीए ने जोन एक में अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है। सोमवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में मोरटा के पास 1.5 बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि को जीडीए के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा बिल्डर अनिल शर्मा द्वारा बनाई जा रही 12 बीघा की अवैध कॉलोनी पर भी ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। जिसमें साइट ऑफिस, सड़क, बाउंड्रीवाल आदि को तोड़ दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान स्थानीय बिल्डरों द्वारा विरोध किया गया।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
लेकिन प्राधिकरण पुलिस ने उन्हें नियंत्रित कर कार्यवाही सुचारू रूप से पूरी की। कार्यवाही के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता , अवर अभियंता , समस्त सुपरवाइजर/मेट, स्थानीय पुलिस बल, मोरटा पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा।