नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-142 में एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट करने, जबरन गर्भपात कराने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि श्रुति जैन निवासी सेक्टर-137 पारस टियारा सोसायटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दहेज के लिए लाखों की नकदी की मांग को लेकर उसके पति प्रतीक जैन, ससुर अनिल कुमार जैन, सास प्रीती जैन तथा ननद स्नेहा उसका उत्पीड़न करते हैं। इन लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, तथा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के अनुसार 20 फरवरी वर्ष 2022 को उसकी शादी प्रतीक जैन से हुई थी। पीड़िता का आरोप है की शादी की समय से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। दहेज में लाखों रुपए की मांग कर रहे हैं। पीड़िता नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।