मुजफ्फरनगर- जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 की तैयारी के संबंध में समस्त केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि परीक्षाओं को नकल विहीन शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न करना हम सब का दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए, उन्होंने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर ले कि परीक्षा केंद्रों की परीक्षा होने से पूर्व अपने-अपने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लें, कि परीक्षा की पूर्ण तैयारी हो गई है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा फर्नीचर पानी बिजली शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्ण हो यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण करा लें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षाओं के संबंध में शासन से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसको अच्छे से पढ़ लें और समझ ले कहीं पर किसी प्रकार की कोई चूक न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए। परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले रास्तों का भी निरीक्षण कर ले।
गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध मदरसे को किया ध्वस्त
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण परीक्षा ड्यूटी में लगे हैं, वह बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्विघ्न, नकल विहीन, एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए।
मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा पर सड़क किनारे खड़े चार दोस्तों पर ट्रक पलटा, एक की मौत
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2०25 आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली प्रात: 8.3० से 11.45 तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5.15 तक होगी। जनपद मे बोर्ड परीक्षा वर्ष 2०25 हेतु कुल 72 परीक्षा केन्द्र ऑनलाइन निर्धारित किये गये है। 72 परीक्षा केन्द्रो मे ०4 राजकीय, 58 अशासकीय 1० वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया। वर्ष 2०25 की बोर्ड
परीक्षा मे हाईस्कूल के 29574 तथा इण्टरमीडिएट के 28147 परीक्षार्थियो कुल 57721 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया जाएगा। परीक्षाओं में यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो उच्च अधिकारियों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया जाए जिन अधिकारी गणों की परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है, वह समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। बैठक में समस्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एवं जोनल मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।