गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-13 में बीमा बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर पार्थ गुप्ता (30) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुद से जान देने की बात सामने आई है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी है। पार्थ के ममेरे भाई ने घटना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। परिवार के लोग शनिवार को इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी।
ममेरे भाई राजेश गुप्ता का कहना है कि पार्थ की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो हैं, जिनका परिवार के सदस्य जवाब जानना चाहते हैं। उनका कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही पार्थ अपनी पत्नी के साथ अकेला रहने लगा था जबकि, मां और अन्य सदस्य गुजरात में रहते हैं।
वह परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचेंगे। उसके बाद लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांंग करेंगे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस को सूचना के बाद कमरे में पार्थ का शव चुन्नी से लटका मिला था। हाथ में टेप बंधी थी।