Sunday, February 23, 2025

देवबंद में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत 

देवबंद (सहारनपुर)। रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बामनहेड़ी निवासी अभिषेक पुत्र हरेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से देवबंद आ हुआ था। वापस लौटने के दौरान कचहरी के सामने आगे चल रही हरियाणा रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित होकर बस की चपेट में आ गई। जिससे अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर रेलवे रोड चौकी प्रभारी राजन पुंडीर, विनोद, तरुण और प्रदीप यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से शव को पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। देवबंद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक अभिषेक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय