शामली। नगर पालिका परिषद शामली प्रांगण में मकर संक्रांति के उपलक्ष पर पीएम स्वनिधि लाभार्थी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें चेयरमैन अरविंद संगल व ईओ रामेंद्र सिंह ने लाभार्थियों से संवाद कर मेले में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी परिचय पत्र वितरित किए गए।
शनिवार को नगर पालिका प्रांगण में मकर संक्रांति के उपलक्ष में पीएम स्वनिधि योजना मेले का शुभारंभ चेयरमैन अरविंद संगल व ईओ रामेंद्र सिंह द्वारा ने किया गया। मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए। जिसमें स्वयं सहायता समूह द्वारा घर पर बनाए गए उत्पाद अचार, कान्हा की ड्रेस, जूता चप्पल, मूंगफली विक्रेता आदि का निरीक्षण किया। चेयरमैन ने उनसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी ली।
बताया कि पीएम सुनिधि योजना का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेडा पट्टी वालों को दिया जा रहा है। यह योजना 1 जून 2020 से चलाई गई। जिसके अंतर्गत छोटे व्यापारी सड़क विक्रेताओं को ऋण देने की सुविधा चली गई है। चेयरमैन द्वारा प्रधानमंत्री स्वयं निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जारी परिचय पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए। जिन जिसमें तस्लीम, रिजवान, नीतू, खुर्शीद, दीपक, अख्तर आदि ने योजना का लाभ लिया।
इस अवसर पर लिपिक लक्ष्मण सिंह, दीपक कुमार, वैभव कुमार, दीपक चंद्र, शशिकांत पालीवाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।