नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि कोच और खिलाड़ियों के बीच होने वाली चर्चाएं ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए।
गौतम गंभीर ने कहा “ड्रेसिंग रूम में जब तक ईमानदार लोग हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। प्रदर्शन ही एकमात्र चीज़ है, जो आपको टीम में बनाए रख सकती है। टीम भावना सबसे ज्यादा मायने रखती है। व्यक्तिगत योगदान अहम है, लेकिन टीम स्पोर्ट्स में सामूहिक प्रयास ही सफलता दिलाता है।”
मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
गंभीर ने जोर दिया कि ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए, क्योंकि इससे टीम का मनोबल गिरता है।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
एक अंग्रेजी वेबसाइट ने दावा किया था कि मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी। इसके अलावा, कुछ सीनियर खिलाड़ी पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी के खिलाफ थे।
पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी की थी और भारत ने वह मैच जीता था। हालांकि, बाद के मैचों में टीम का प्रदर्शन गिरा और सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ गया।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
गंभीर ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज आकाशदीप पीठ की चोट के कारण सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, “हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन हमारी प्राथमिकता सीरीज पर फोकस करना है। उम्मीद है कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रखेंगे।”
सिडनी में शुक्रवार (3 जनवरी) से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को यह मैच जीतना होगा। हालांकि, टीम की किस्मत श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के नतीजों पर भी निर्भर करेगी।
गंभीर ने कहा कि टीम की प्राथमिकता हमेशा “टीम पहले” की सोच होनी चाहिए। व्यक्तिगत खेल की जगह सामूहिक प्रदर्शन पर ध्यान देना भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगा।