जानसठ- राष्ट्रीय लोकदल के खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा की क्षेत्र की जनता को 22 करोड़ 39 लाख 35 हजार रुपए की लागत से बनने वाली दो सड़कों का पैसा स्वीकृत कराते हुए जनता को नए वर्ष का तोहफा दिया है।
खतौली विधायक मदन भैया ने अपनी विधानसभा की जनता के लिए नववर्ष पर मंसूरपुर रेलवे फीडर मार्ग पर सीसी सड़क चौड़ीकरण शुद्वढीकरण का कार्य जिसकी लागत 229.66 रुपए मंजूर कराया है।
दूसरी सड़क मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर से शाहपुर (अजिमा) 1 से 16 मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य 2009.69 की लागत से कराया जाएगा। खतौली विधायक मदन भैया ने 22 करोड़ 39 लाख 35000 रुपए से बनने वाली दो सड़कों का पैसा अपने प्रयास से स्वीकृत करते हुए क्षेत्रीय जनता को उपहार स्वरूप सौगात देने का काम किया है।
मेरठ में रोडवेज के पीछे से मुज़फ्फरनगर का युवक गिरफ्तार, खेल रहा था जुआ
अभी एक सप्ताह पूर्व भी खतौली चीनी मिल परिक्षेत्र में विधायक मदन भैया ने करीब 7 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से एक दर्जन सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से पैसा स्वीकृत कराया था। विधायक मदन भैया का कहना है कि अपने क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है। जनता की सुरक्षा एवं जनता के हित के लिए विकास कार्य करने के लिए जनप्रतिनिधि चुने जाते है।