Saturday, January 4, 2025

रालोद MLA अशरफ अली के किले में दबी है 1444 हिंदुओ की अस्थियां, खोदो नहीं तो करेंगे,किले में हिन्दू महापंचायत

शामली। शामली के थानाभवन क्षेत्र से विधायक अशरफ अली के किले मनहार खेड़ा को लेकर विवाद लगातार गहराता ही जा रहा है। जलालाबाद कस्बे में स्थित किले के अंदर पुरातत्व विभाग के द्वारा खुदाई करवाई जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में मनहार खेड़ा संघर्ष समिति के लोग शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

प्रदर्शन में उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि किले के अंदर उनके 1444 पूर्वजों की अस्थियां दबाई गई है, साथ ही उनकी पारिवारिक रानियां व बच्चियों के द्वारा जिस कुएं में जल जौहर किया गया था, उसकी भी पुरातत्व विभाग के द्वारा खुदाई की जाए और सभी अस्थियों को उन्हें सौंपा जाए, जिन्हें वह गंगा में प्रभावित कर अपने पूर्वजों की आत्मा को शांति दिला सके। आंदोलनकारी की मांग थी कि यदि दो माह के अंदर यह कार्य नहीं हुआ तो, समस्त हिंदू समाज किले के अंदर बड़ी हिंदू महापंचायत करेंगा।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के कस्बा जलालाबाद स्थित राष्ट्रीय लोकदल के थानाभवन से विधायक अशरफ अली के आवास का है। उनके किले नुमा आवास को लेकर मनहार खेड़ा संघर्ष समिति के लोग दावा कर रहे हैं, कि यह किला उनके पूर्वजों का है। जहां जलाल खान ने उनके पूर्वजों की जहर देकर हत्या कर दी थी और किले पर कब्जा कर लिया था। वह सभी इसके लिए को पुरातत्व विभाग के संरक्षण में दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर बड़ी संख्या में नागरिक आज शामली कलेक्ट्रेट में पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया।

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

प्रदर्शन के बाद उन्होंने एडीएम परमानंद झा व एसडीएम हामिद हुसैन को एक ज्ञापन सौंपा। मनहार खेड़ा किले के अंतिम राजा गोपाल सिंह की 16वीं पीढ़ी के वंशज भानु प्रताप सिंह ने दावा किया कि सन 1690 में जलाल खान ने दावत के नाम पर उनके 1444 पूर्वजों को जहर देकर मार दिया था और उनकी अस्थियों को किले के अंदर ही दफन कर दिया था । यही नहीं किले में मौजूद रानियों व छोटी-छोटी बच्चियों ने एक कुएं के अंदर कूद कर जल जौहर किया था। उनके 1444 परिजनों व जौहर करने वाली रानियों व बच्चियों की अस्थियां आज भी किले के अंदर दफन है।

मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद

उन्होंने मांग की कि खुदाई करके उनके पूर्वजों की अस्थियों को उनको सौंपा जाए, जिससे कि वह विधि विधान के साथ अस्थियों का गंगा में विसर्जन कर, उनकी आत्माओं को शांति दिला सके। उन्होंने मांग की कि वर्तमान में उस किले पर विधायक अशरफ अली का कब्जा है, जो कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन सरकार का हिस्सा है, कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव में विधायक की मदद की जा रही है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दो माह के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह किले के अंदर ही एक विशाल हिंदू महापंचायत का आयोजन करेंगे और आगे की रणनीति वहीं तय की जाएगी।

इस मामले में एसडीएम शामली हामिद हुसैन ने बताया कि आज मनहार खेड़ा समिति के सदस्य आए थे, वो जलालाबाद के किले को पुरातत्व विभाग के संरक्षण में दिए जाने की मांग कर रहे हैं। हमसे पुरातत्व विभाग ने कुछ रिकॉर्ड मांगे गए थे, जो हमने भेज दिए हैं। इन लोगों की मांग है कि किले के अंदर खुदाई की जाए, हम ज्ञापन को सक्षम जगह भेजेंगे और जो भी आदेश होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। किले के अंदर खुदाई होगी या नहीं होगी, यह पुरातत्व विभाग ही तय करेगा और जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!