Saturday, January 4, 2025

महाकुंभ में लाखों रुपए प्रति रात रुकने की मार्केटिंग से संत खफा, नहीं होने देंगे कुंभ का बाजारीकरण

महाकुम्भ नगर। प्रयागराज महाकुंभ में शास्त्रीय और लोक परंपरा को लेकर संत भी मुखर है। महाकुंभ में लाखों रुपए प्रति रात रुकने और पर्यटन को लेकर अभियान चलाने पर संतों ने नाराजगी जताई है।बुधवार को अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि आस्था पर अर्थ और आतंक का हमला संत समाज नहीं सहन करेगा।

आगरा में न्याय नहीं मिला तो लखनऊ में माँ और 4 बहनों की कर दी हत्या, बनना चाहता था हिन्दू, वीडियो किया वायरल

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 12 वर्ष बाद पूर्ण कुंभ शुरू होने जा रहा है। देश और दुनिया के सनातन साधक और लोग  इसमें शामिल होने के लिए प्रयागराज की ओर चल पड़े है। सनातन भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खरमास से ठीक पहले घट स्थापित कर इसका आरंभ कर दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष को परिचय देना पड़ा भारी, पुलिस ने की बदसलूकी,पार्टी का नाम लेते ही जीप में बैठाया

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ स्वयं इस महाआयोजन की व्यवस्था में प्राणप्रण से जुटे हैं। सब कुछ शास्त्रीय और लोक परंपरा के साथ चल रहा है। किंतु इसी मध्य अर्थ और व्यवसाय के भूखे कुछ लालची लोगों ने इस पवित्र पुण्य आयोजन का स्वरूप बिगाड़ने का भी पूरा इंतजाम कर लिया है। कुछ सोशल मीडिया और कुछ व्यावसायिक घरानों के सूचना माध्यमों और यूट्यूब के कथित पत्रकारों ने इसमें केवल व्यवसाय और अर्थ की तलाश शुरू कर दी है। अनेक माध्यमों पर कुंभ में लाखों रुपए प्रति रात रुकने और पर्यटन को लेकर जैसे एक अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कुंभ के नैसर्गिक स्वरूप को बिगाड़ रहा है। ऐसे किसी भी अभियान को संत समाज न तो सहेगा और न ही आस्थावान लोगों का शोषण होने देगा।

रालोद MLA अशरफ अली के किले में दबी है 1444 हिंदुओ की अस्थियां, खोदो नहीं तो करेंगे,किले में हिन्दू महापंचायत

उन्होंने कहा कि कुंभ ऐसा आयोजन है जिसमें आदिकाल से राजे महाराजे भी आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल होते रहे हैं। कुंभ में आकर वे सनातन आस्था के लिए अपने राजकोष भी दान करते रहे हैं। सनातन की रक्षा, प्राणियों में सद्भावना और विश्व के कल्याण के उद्घोष के साथ कुंभ सभी सनातनियों के लिए समर्पण का आयोजन है । जहां केवल आस्था लेकर लोग आते हैं और यहां संतों, मनीषियों, साधकों, महापुरुषों के साथ साथ पवित्र त्रिवेणी में स्नान और दान के साथ विदा होते हैं।

लाखों रुपए के कॉटेज और कमरों की पैकेजिंग के विज्ञापन पर चिंता

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अभी देखने में आ रहा है कि कुंभ की सनातन आस्था पर कुठाराघात करते हुए धनलोभियों ने जाल बिछा कर ठगी करने की योजना बना ली है। लाखों रुपए के कॉटेज और कमरों की पैकेजिंग के विज्ञापन चलाए जा रहे हैं। आस्था के इस महाआयोजन में ऐश की सामग्री दिखाकर ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है जिनको सनातन और कुंभ से कुछ भी लेना देना नहीं है। ऐसे अर्थ लोभी, कामी और व्यवसायी लोगों को संत समाज कुंभ परिसर में कदापि किसी क्रियाकलाप की अनुमति नहीं देगा।

प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना

जहां तक सुरक्षा की बात है तो संतों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। इसलिए आतंक का भय दिखा कर सनातन आस्था के लोक को कुंभ में आने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि कुंभ की सुरक्षा और यहां के कथित कीमती कॉटेज, पुलिस की कड़ाई और ऐसे अनेक कथानक फैला कर भारत के ग्रामीण और दूर दराज के सामान्य लोगों में एक भय का वातावरण बनाया जा रहा है। एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लोगों से कुंभ में आने और अपनी सनातन आस्था से जुड़ने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं और दूसरी ओर ये माध्यम महंगे प्रचार और अनावश्यक कहानियां गढ़ कर लोगों में महंगाई और सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण बना रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

संत समाज की बहुत सूक्ष्म दृष्टि इन सभी गैर सनातनी गतिविधियों पर है। कुंभ को संत समाज बाजार नहीं बनाने देगा। ऐसे लोगों ने अपनी गतिविधि नहीं रोकी तो इसके विरुद्ध संत स्वयं आगे आकर इन्हें कुंभ परिसर से बाहर खदेड़ना शुरू करेंगे। कुंभ बाजार न था , न है और न ही कभी बनने दिया जाएगा। संत इसे सह नहीं सकते, क्योंकि यह सनातन की आदि आस्था का प्रश्न है। कुंभ का बाजारीकरण करने वाले किसी भी समुदाय को कुंभ में कोई गतिविधि नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुंभ लोक का है और लोक के लिए ही रहेगा। कोई भी यदि कुंभ के स्वरूप को धन और अपने ऐश्वर्य के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा तो यह असहनीय है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!