Saturday, January 4, 2025

मुज़फ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य कब्ज़ा रहे है ज़मीन, पीड़ित की मदद में भाकियू टिकैत चलाएगी न्याय की मुहिम

 

 

मुजफ्फरनगर। भू-माफियाओं के चंगुल से जमीन को छुडाने के लिए पीडित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा हैं। भू-माफियाओं द्वारा पीडित को कार्यवाही करने से मना करने के लिए निरंतर धमकी भी दी जा रही हैं। पीडित ने जिला प्रशासन से दबंग भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सजा दिलवाये जाने व जमीन को कब्जा मुक्त करवाये जाने की गुहार लगाई हैं। पीडित ने भाकियू टिकैत का संरक्षण लेकर दबंग भू-माफियाओं के विरुद्ध आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई हैं।

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

बुधवार को मीडिया सेंटर पर पीडित अशफाक आलम पुत्र मौहम्मद इब्राहिम निवासी 534 इस्लामाबाद भूड खतौली ने रुआंसी हालत में पत्रकारो से वार्ता के दौरान बीजेपी राज में भू-माफियाओं द्वारा किये जा रहे शोषण का खुलासा किया हैं। पीडित ने आरोप लगाया हैं कि दबंग भू-माफियाओं के साथ कुछ सरकारी मुलाजिम भी सांठगांठ कर गरीबों की जमीनों पर माननीयों के संरक्षण का रौब दिखाकर अवैध रूप से कब्जा करने का कार्य किया जा रहा हैं।

पीडित अशफाक ने एसडीएम खतौली के आदेश को भी ताक पर रखकर दबंगों के इशारों पर कार्य करने का आरोप क्षेत्र के लेखपाल पर लगाया हैं। आरोप हैं कि कार्यवाही के आदेश के बाद भी लेखपाल कार्यवाही के नाम पर आवें टावें देकर दिन पूरे कर रहा हैं।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 

पीडित अशफाक ने बताया कि गांव सठेडी परगना व तहसील खतौली थाना रतनपुरी खसरा नंबर 780 क्षेत्रफल 770 वर्ग मीटर का गत 19 मार्च 2018 में राजकुमार पुत्र नैनसिंह निवासी खतौली से खरीदा था, जिसकी नीव भी भरवा दी गयी थी, जिस पर कुछ भूमाफिया मनोज कुमार निवासी लोहड्डा थाना रतनपुरी व उस्मान राणा निवासी बिद्दीवाड़ा खतौली के अलावा विष्णु निवासी जगत कॉलोनी खतौली द्वारा अवैध रूप से भूमि को कब्जाने की नियत से प्लाट में लगातार मिट्टी भराव करके कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा हैं। आरोप हैं कि दबंगों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। मनोज कुमार द्वारा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के नाम पर पीडित परिवार को तीन लाख रूपये देने के लिए मजबूर कर रहा हैं।

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

आरोप हैं कि मनोज कुमार भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत सदस्य भी हैं, जो सत्ताधारी पार्टी में होने के कारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अपनी अंगंलियों के इशारों पर नचाने की बात कहकर डराने का प्रयास कर रहा हैं। आरोप हैं कि मनोज कुमार पीडितों पर जमीन को छोडकर चले जाने का दबाव बना रहा हैं या फिर तीन लाख रूपये देकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बोल रहा हैं।

मुजफ्फरनगर में लाखों की सिगरेट चोरी का हुआ खुलासा, 50 लाख की नकदी समेत 28 लाख की सिगरेट बरामद

 

भाकियू टिकैत के पदाधिकारी सुभाष चंद काकरान ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को पीडित परिवार के प्लॉट से भू-माफियाओं के कब्जे को हटवाये जाने के लिए एक सप्ताह की चेतावनी देते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही हैं। उन्होने कहा कि यदि एक सप्ताह में कार्यवाही न हुई और पीडित को उसका हक न मिला तो भाकियू टिेकैत की सेना के विकराल रूप का सामना प्रशासन नही कर पाएगा। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से अशफाक आलम, सुभाष चंद काकरान, अरूण आर्य भजनोपदेशक, नवाब अली, मौहम्मद अनस, चुन्नी लाल आर्य व आदिल मलिक आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!