Saturday, January 4, 2025

आगरा में न्याय नहीं मिला तो लखनऊ में माँ और 4 बहनों की कर दी हत्या, बनना चाहता था हिन्दू, वीडियो किया वायरल

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अपने पिता की मदद से अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। वारदात के बाद उसका एक वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने हत्या के कारण अपने ही समुदाय द्वारा प्रताड़ित किया जाना, जमीन कब्जाने जैसी बातों का जिक्र किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष को परिचय देना पड़ा भारी, पुलिस ने की बदसलूकी,पार्टी का नाम लेते ही जीप में बैठाया

उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाई है​ कि उन्हें जीते जी तो इंसाफ नहीं मिला पर मरने के बाद न्याय जरूर दीजिएगा। हमें और परिवार को प्रताड़ित करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

नाका क्षेत्र स्थित शरणजीत होटल के कमरा नम्बर 109 में ठहरे आगरा निवासी अरशद ने अपने पिता बदर के साथ मिलकर अपनी मां अस्मा, बहनें आलिया (09), अल्शिया (19), अक्सा ( 16) और रहमीन (18) की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता फरार है।

रालोद MLA अशरफ अली के किले में दबी है 1444 हिंदुओ की अस्थियां, खोदो नहीं तो करेंगे,किले में हिन्दू महापंचायत

वारदात के बाद आरोपित अरशद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें उसने बताया कि उसकी जमीन को कब्जाने के लिए उसके समुदाय से जुड़े कुछ लोग लगातार उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके मकान का आधा प्लाट ले लिया था और दबाव बनाकर पूरा छीनना चाहते थे इसलिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जमीन से बेदखल करने के लिए परिवार पर आरोप लगाए गए हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं।

मुज़फ्फरनगर में नया साल मनाकर आ रहे बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

प्रताड़ना से आजिज होकर उसने पुलिस, नेताओं और हिन्दू संगठनों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया। हताश होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। लेकिन प्रताड़ना से आहत होकर आगरा छोड़कर वह न्याय की आस लिए लखनऊ आ गया। नाका के होटल शरणजीत में अपने परिवार सहित ठहरा हुआ था। जब उसे कहीं से न्याय की उम्मीद नहीं दिखी तो देर रात को अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां व चार बहनों की हत्या कर दी।

उसने यह भी बताया कि ये लोग बहुत बड़े भूमाफिया और लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेच दें। हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी मां बहनों की हत्या करनी पड़ी।

प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजारिश है कि उसकी जमीन पर कब्जा लेकर मंदिर का निर्माण किया जाए। घर में मौजूद पूरे सामान को अनाथ आश्रम में दे दें। मेरी लखनऊ पुलिस और सरकार से ये भी गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। परिवार को तंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

मैने अपनी मां और बहन को मारकर इनकी इज्जत बचाई है। मेरी बहनें तड़पी हैं आज। उम्मीद है कि मरने के बाद हमारे साथ इंसाफ होगा और उनकी रूह को चैन मिलेगी।

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

लखनऊ डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि पहली जनवरी को नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली कि होटल शरणजीत के एक कमरे में पांच लोगों के शव मिले हैं। तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची। वहां से एक अरशद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वह आगरा का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि परिवारिक कलह के चलते अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

लखनऊ में सुबह-सुबह मिली पांच हत्याओं की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यह परिवार आगरा जिले के कुबेरपुर का रहने वाला है। इस दौरान युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने कहा, “मेरा नाम अरशद है। आज बस्ती वालों की वजह से मजबूरी में हमने यह कदम उठाया। अपने हाथों से मां और बहन को मारा है। इसके जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। हमारा घर इन लोगों ने छीनने के लिए न जाने कितने-कितने जुल्म किए। हमने आवाज उठाई तो हमारी किसी ने नहीं सुनी।

मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !

 

10-15 दिन हो गए, सर्दी में भटकते हुए। योगी जी से ये निवेदन है कि इन जैसे मुसलमानों को नहीं छोड़ें, पूरी बस्ती मौत की जिम्मेदार है। “मौत के जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम खान, ड्राइवर, अहमद, अजहर और उसके और रिश्तेदार हैं, जो लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी बहनों को बेचेंगे। हम ये नहीं चाहते थे। बहुत लोगों से हमने मदद मांगी लेकिन किसी ने हमारी सुनी नहीं। हम बदायूं के रहने वाले हैं। हमारी ताई के पास सन 47 तक का प्रूफ मिल जाएगा। हम पर आरोप लगाते हैं कि हम बांग्लादेशी हैं।

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम

 

लेकिन बदायूं में रहने वाली हमारी ताई के पास सब कुछ मिल जाएगा। हम बस्ती वालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। मंदिर बनाना चाहते थे, बहुत लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने नहीं सुनी।” आगे कहा, “पीएम मोदी, सीएम योगी हर मुसलमान एक जैसा नहीं होता है। हिंदुस्तान के अंदर फिर किसी परिवार को ऐसा नहीं करना पड़े। जीते जी नहीं तो मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए।”

उसने आगे वीडियो में कहा कि मेरे घर में मंदिर बनना चाहिए। घर का समान अनाथ आश्रम में दे दें। जो हमारी बहनों ने बड़े प्यार से सजाया था। बाप के साथ मिलकर बहनों को मारा है। न जाने कितने गरीब लोगों की बेटियां इन लोगों ने उठाकर बेच दी। हमारे पास जमीन के कागज भी हैं। उसने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि उस घर को किसी के कब्जे में न जाने दें। वहां मंदिर ही बने। आपकी मर्जी है जलाओ या दफनाओ। इनको बेरहमी से मैंने मारा है। यह मुस्लिम पता नहीं कहां से आ गए है। हाथ जोड़ के विनती है कि हमें इंसाफ दिलाओ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!