कानपुर । चौबेपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीते सोमवार को एक युवक की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर शव को खेत मे फेंक दिया गया था। पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के जरिये हत्यारों तक पहुँच गयी। इस हत्या में शामिल मृतक की पत्नी और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवक की हत्या अवैध सम्बंधों को लेकर की गयी।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बुधवार को अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि, बाराबंकी का रहने वाला मृतक आलोक एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। जबकि उसकी पत्नी पोस्ट ऑफिस में काम करती थी। इसलिए उसे रहने के लिए सरकारी क्वार्टर मिला हुआ था। जबकि आरोपित अनुज की पत्नी बतौर सिपाही आलमबाग थाने में डयूटी करती है। इसलिए उसे मृतक के बगल वाला सरकारी क्वार्टर मिला था। पड़ोसी होने के नाते दोनों परिवारों में बोल चाल शुरू हो गई। आलोक रोजाना शराब पीकर घर में आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इस बीच प्रीति और आरोपी अनुज के बीच नजदीकियां बढ़ गई और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया।
मुज़फ्फरनगर में कार से कर लिए थे चारों पहिये चोरी, 24 घंटे में चोर टायर समेत गिरफ्तार
आरोपित अनुज ने बताया कि जान से मारने के उद्देश्य से आलोक को बाराबंकी से चौबेपुर स्थित मेघनी पुरवा गांव में रहने वाले अपने साथी शिवशंकर के घर ले गया। जहां देर रात तक तीनों ने शराब पार्टी करी, जब वह शराब के नशे में हो गया। तो सबसे पहले लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किए, जब वह मर गया तो उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से घर के पीछे खेतों में फेंककर वापस लौट गया।
मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए पुलिस ने जब उसकी पत्नी से सम्पर्क साधा तो उन्हें उस पर शक हुआ। जिसके बाद प्रीति के नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जब कॉल डिटेल खंगाली गई तो आरोपित अनुज पकड़ में आया। जिससे पूरी घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।