नोएडा। समाज में रिश्तों का कोई मान नहीं है। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
जानकारी के अनुसार थाना बीटा-2 क्षेत्र से बीते दिनों गायब हुई एक किशोरी के मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त सौरभ पुत्र ऋषिपाल सिंह को रियान गोल चक्कर के पास से आज गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा नाबालिग पीडिता को भी सकुशल बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त वादी की पारिवारिक बहन का पुत्र है, जो वादी के घर पर आता-जाता रहता था, जिसकी पीड़िता से फोन पर बात होती थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। उसके बाद युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। बाद में उसने उसकी इज्जत भी तार-तार कर दी। उन्होंने बताया कि किशोरी ने सारी घटना परिजनों को बताई। किशोरी का मेडिकल जांच कराया जा रहा है।