Wednesday, April 9, 2025

मुजफ्फरनगर में पचेंडा रोड व जानसठ रोड की विद्युत आपूर्ति शनिवार को बाधित रहेगी 

मुजफ्फरनगर। विधुत विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि 33/11 केवी पचेंडा रोड की 11 केवी फीडर अंकित विहार के जर्जर तार एबीसी व पोल बदलने का कार्य आरडीएसएस योजना के अंतर्गत होने के कारण 11केवी  फीडर बंद रहेंगे, जिसमें क्षेत्र बाबूराम राठी वाली गली अंकित विहार आदि की विद्युत आपूर्ति 5 अप्रैल 2025  को समय 10:00 बजे से  1.00 बजे तक बाधित रहेगी।
इसी प्रकार 33/11 केवी जानसठ रोड बिजली  की 11केवी  एटू जेड  कॉलोनी की लाइन का विभक्तिकरण कार्य होने के कारण 11केवी फीडर ए टू जेड बंद रहेगा  जिसमें क्षेत्र   ए टू जेड कॉलोनी , वेदांता , कुंज विहार, वसुंधरा कॉलोनी , पारस कॉलोनी आदि, की विद्युत आपूर्ति   5 अप्रैल 2025 को  सुबह 10:00 बजे से  1.00 बजे तक बाधित रहेगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय