मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक कार्यक्रम पुरबालियान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक मुख्य अतिथि,जिला प्रभारी सुधीर पहलवान, पश्चिमी प्रभारी राजीव नीटू दुल्हेरा ,मंडल महासचिव विपिन त्यागी, प्रवीण, अमित ठाकुर, दुष्यंत मलिक, शुभम त्यागी वत्स सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे। गांव के लोगों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ जुलूस निकालकर सभी लोगों पर फूल बरसाए और सम्मान दिया।
सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि आज किसान संगठन ही किसानों का नुकसान कर रहे है। किसान नेता अपने पदाधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे है, जिसका लाभ अधिकारी ले रहे है। चकबंदी में स्वयंभू किसान नेता रात को जाकर अधिकारियों से सौदा कराते हैं, ऐसे लोगों के कारण आज किसान संगठन बदनाम हो रहे है। पुरबालियान के कार्यक्रम के माध्यम से कहना चाहते हैं कि अगर चकबंदी विभाग ने सुधार नहीं किया, तो बड़ा आंदोलन होगा। हम अधिकारी को समझाना भी जानते हैं और ठीक करना भी जानते है, एक अधिकारी पुरबालियान की चकबंदी के नाम पर करोड़ों रुपए लेकर भाग गया, उसके घर के बाहर भी जल्द आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर भाकियू टिकैत के ग्राम अध्यक्ष चौधरी विनोद बालियान ने पूरी कमेटी के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक में शामिल होने की घोषणा करते हुए भाकियू अराजनैतिक में अपनी आस्था जताई। कपिल राठी जिला उपाध्यक्ष भाकियू टिकैत, कपिल बालियान, मांगेराम बालियान ने भी अपने समर्थकों के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक में शामिल होने की घोषणा की। सभी का राजीव नीटू दुल्हेरा एवं सुधीर पंवार जिला प्रभारी द्वारा स्वागत किया गया।
मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला
विनोद बालियान को संगठन द्वारा ग्राम अध्यक्ष पुरबालियान एवं कपिल राठी को मंडल उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोविन्द्र आर्य एवं अध्यक्षता कल्याण गुरुजी द्वारा की गई। कार्यक्रम को शुभम त्यागी, मोहित मलिक, कुशलवीर ठाकुर युवा मंडल प्रभारी मोनू सोम,नसीम, जमीर हसन, पप्पल आदि द्वारा संबोधित किया गया। मांगेराम नेताजी, अरविंद बालियान, सुधीर, नरेंद्र ऊर्फ पप्पू, धर्मपाल मलिक, सोनू बालियान, देवेंद्र बालियान, कपिल बालियान, सतीश पहलवान, चांदवीर सिंह, संजू काकरान, नीरज, राहुल, सुदेशपाल, बिट्टू, हरेंद्र, अब्दुल, आशु, फारूक, ग़य्युर, मुस्तकीम, तनवीर सहित सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की।