मुजफ़्फरनगर। जि़ला कारागार पहुंचे जेल डीजी पीवी रामाशास्त्री नें जिला जेल का निरीक्षण किया। जेल डीजी ने मुलाकातियों से जेल व्यवस्थाओं को लेकर पूछताछ की, तो एक महिला ने गिनती कटवाने के नाम पर 21 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया। डीजी जेल ने बताया कि जनपद शामली में नई जेल तैयार कराई जा रही है, जिसका 90 प्रतिशत जमीन संग्रहण करने का कार्य पूरा हो चुका है। शामली जिला कारागार शुरू होने के बाद मुजफ्फरनगर कारागार का लोड कम हो जाएगा।
जेल डीजी पीवी रामा शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, अभी मेरा कार्यक्रम था कि हर मंडल पर एक जेल देखने का अंतर्गत आज सहारनपुर मंडल की मुजफ्फरनगर जेल यहां पर ए प्रेजेंस के कुछ पायलट प्रोग्राम्स हो रहे हैं, उसको भी देखने का अवसर मिला और जनरल निरीक्षण भी मैंने किया है।
मुजफ्फरनगर में ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला
जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पर मिले मोबाइल के सवाल का जवाब डीजी जेल ने घुमाते हुए दिया। उन्होंने बताया कि हम पूरे प्रदेश में इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और चैकिंग नियमित रूप से हर महीने होगी। हमारे पास आधुनिक उपकरण भी है और इंटेलिजेंस कलेक्शन भी करते हैं और मोबाइल जेल में कहीं चल ना पाए, इसके लिए निरंतर हम मॉनिटरिंग करते रहते है।
दिल्ली के होटल व्यापारी की हत्या कर शव शामली में फेंका, परिजनों ने की व्यापारी की पहचान
उन्होंने बताया कि सबसे पहले शामली की जेल बनाने का प्रयास चल रहा है और जमीन भी लगभग 90 संग्रहण कर ली गई है और अगले दो-तीन साल के अंदर वहां पर जेल बन जाएगी। उसे यहां पर लोड कम हो जाएगा। ऐसे जो नए जिले है जहां पर जेल नहीं है, वहां पर जेल बनने के बाद कहीं-कहीं पुराने जिलों को भी शिफ्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक महिला मुलाकाती ने गिनती कटवाने के नाम पर 21000 रुपए लेने का आरोप लगाया है, उसकी शिकायत हमने लिखित में ले ली है और इसकी जांच डीआईजी मेरठ ऑफिस से कराई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर राजेश सिंह सहित जेल स्टाफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।