Saturday, January 4, 2025

संयुक्त खेल मोर्चा ने किसानों की मांगों को दिया समर्थन,किसानों के धरने पर पहलवानों ने दिखाए ज़ोर

मुजफ्फरनगर। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने के 9वें दिन आज विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त खेल मोर्चा संगठन व अखिल भारतीय जाट महासभा ने भी अपना समर्थन धरने को दिया। धरना स्थल पर आयोजित दंगल में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसानों के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान पहलवान भी समर्थन देने पहुंचे।

इस मौके पर जीआईसी मैदान में दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की। युवा भाकियू नेता गौरव टिकैत ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर संयुक्त खेल मोर्चा संगठन के परम राठी ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। यदि किसान और मजदूर खुश नहीं होगा, तो देश भी खुशहाल नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर व नौजवानों का सरकार को विशेष ध्यान रखना चाहिए, जब किसान-मजदूर ही परेशान रहेंगे, तो देश कैसे खुशहाल रह पायेगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को किसानों की मांगों पर तुरंत कोई एक्शन लेना चाहिए, ताकि धरना समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की सभी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

दंगल के आयोजक युधिष्ठिर पहलवान ने कहा कि इस सरकार में किसान काफी परेशान हो गया है। किसान मजदूरों के साथ-साथ खेल और खिलाड़ी भी परेशान है। जब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन चलेगा, हर सप्ताह इस तरह के खेल होते रहेंगे। युधिष्ठिर पहलवान ने कहा कि इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए खिलाडी व पहलवान भी किसानों के धरने में आये हैं और जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक इसी तरह समर्थन जारी रहेगा।

दंगल के बारे में युधिष्ठिर पहलवान ने बताया कि आज बीस मैच हुए हैं, जिसमें जनपद व आसपास के क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया, आने वाले समय में पूरे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ, उत्तराखंड, दिल्ली व राजस्थान के पहलवान भी यहां आयेंगे और बडे स्तर पर दंगल का आयोजन किया जायेगा।

धरने के 9वें दिन भी आसपास के किसानों का आवागमन जारी रहा। भंडारे में बडी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया और रागिनियों से मनोरंजन किया।

अखिल भारतीय जाट महासभा ने भी किया धरने का समर्थन

धरने के 9वें दिन जीआईसी मैदान में  अखिल भारतीय जाट महासभा के मुख्य महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने किसानों की समस्याओं को देखते हुए धरने का समर्थन किया, जिसमें रघुवंशी अभिनव बालियान (केंद्रीय कार्यालय प्रभारी भाकियू, नीरज चेयरमैन (पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव), विकास मलिक, कुलदीप चौधरी, राजकुमार करनावल, अनुज पंवार आदि उपस्थिति रहे।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!